शादी के बाद जाना था कुल देवता की शरण में, मौसा और मामा की हुई मौत, दूल्हा और दुल्हन सहित नौ संक्रमित
शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन को कुल देवता की पूजा के लिए जाना था। तभी पता चला कि दोनों के साथ ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित हो गए। इस बीच दूल्हे के मौसा की मौत भी हो गई। अब परिवार में खलबली मची है। सभी लोग क्वारंटाइन कर दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग परिवार के लोगों पर नजर रखने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गया है।
मामला उत्तराखंड के देहरादून में कोतवाली सदर इलाके का है। बताया जा रहा है कि सेना के एक अधिकारी की बेटी और मर्चेंट नेवी में तैनात एक युवक की शादी 20 नवंबर को हुई थी। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन को कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल जाना था। इससे पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। यही नहीं दूल्हे की मां, बहन, मौसा, मौसी, मामा, मामी सहित नौ लोग संक्रमित पाए गए। दूल्हे के मौसा तब तक अहमदाबादा पहुंच गए थे और अस्पताल में भर्ती हो गए थे। दो अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। इसके बाद दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई।
शादी समारोह में कुल 70 लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मौसा की मौत की सूचना जब प्रशासन को मिली को शादी समारोह में शामिल लोगों को ट्रेस करना शुरू किया गया। इनमें 58 को प्रशासन ने ट्रेस किया और उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। इसमें ही नौ लोग पॉजिटिव निकले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी की निगरानी की जा रही है। अन्य लोगों से भी संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।