उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू की अवधि घटाई, पहली से नवीं तक स्कूल बंद, देखें नियम
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना नियमों में ढील देते हुए नाइट कर्फ्यू की अवधि को कम कर दिया गया है। पहले नाइट कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक था। अब ये रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना नियमों में ढील देते हुए नाइट कर्फ्यू की अवधि को कम कर दिया गया है। पहले नाइट कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक था। अब ये रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। हालांकि नाइट कर्फ्यू का होना या ना होना एक ही बात है। क्योंकि उत्तराखंड में सर्दियों में इन दिनों लोग रात को घरों से कम ही बाहर निकलते हैं। यदि कोई निकला भी तो भीड़ का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं दिन में बाजारों में भीड़ रहती है। आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ ही पहली से नवीं तक की भौतिक रूप से पढ़ाई अभी बंद रहेगी। आनलाइन ही छात्र घरों से पढ़ सकेंगे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।कोरोना की नई गाइडलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




