उत्तराखंड के इन इलाकों में आज से नौ फरवरी तक लगा नाइट कर्फ्यू, नहीं निकल सकेंगे बाहर, खिर्सू के स्कूल आज बंद
उत्तराखंड में पौड़ी जिले गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब श्रीनगर गढवाल के साथ ही करीब एक दर्जन इलाकों में आज से तीन दिन के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, खिर्सू ब्लॉक के स्कूल आज बुधवार सात फरवरी को बंद रहेंगे। साथ ही आदमखोर को पकड़ने के प्रयास भी तेज हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि गुलदार ने रविवार चार फरवरी की रात करीब नौ बजे श्रीनगर गढ़वाल में ग्रास हाउस रोड पर चार साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि बच्चा रविवार की रात घर के आंगन में खेल रहा था। बच्चे का शव घर से कुछ दूर झाड़ियों से बरामद हुआ। सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी (चार वर्ष) का था, जिसे परिजनों की आंखों के सामने ही गुलदार उठा ले गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना से श्रीनगर गढ़वाल में लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीनगर नगर क्षेत्र सहित एक दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में बुधवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने कहा कि कर्फ्यू की अवधि के दौरान रात्रि के समय आम जनमानस का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि गुलदार की सक्रियता को देखते हुए डीएम पौड़ी के निर्देशों पर श्रीनगर नगर क्षेत्र के साथ ही ग्राम श्रीकोट, ढिक्वाल गांव, सरणा, बुघानी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी, खिरसू में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।