देश में नए संक्रमित हुए कम, तीसरी लहर में मौत का बन रहा रिकॉर्ड, उत्तराखंड में पांच की मौत
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, तीसरी लहर में एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकार्ड निरंतर बन रहा है। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर कुछ राहत है। गुरुवार 10 फरवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 67084 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना से 1241 लोगों की जान गई है। वर्तमान में एक्टिव केस 790789 हैं। पिछले 24 घंटे में 167882 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 41180751 हो गई है। अबतक 74.61 करोड़ कुल कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में 1511321 कोरोना जांच हुई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 171.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 4644382 वैक्सीनेशन हुआ है।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार नौ फरवरी को कोरोना के 71365 नए मामले और 1217 लोगों की मौत, मंगलवार आठ फरवरी को कोरोना के कुल 67597 नए केस और 1188 लोगों की मौत, सोमवार सात फरवरी को कोरोना के 83876 नए मामले और 895 लोगों की मौत, रविवार छह फरवरी को कोरोना के 107474 नए केस और 865 मरीजों की मौत, शनिवार पांच फरवरी को कोरोना के 127952 नए केस और 1059 लोगों की मौत, शुक्रवार चार फरवरी को कोरोना के 149394 नए मामले और 1072 लोगों की मौत, गुरुवार तीन फरवरी को कोविड-19 के 172433 नए केस और 1008 लोगों की मौत, बुधवार दो फरवरी को कोरोना के 161386 नए केस और 1,733 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की तुलना में तीन गुना लोग हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। नए संक्रमितों की तुलना में तीन गुना अधिक लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। बुधवार नौ फरवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 713 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में पांच लोगों की कोरोना से जान गई। एक दिन पहले मंगलवार आठ फरवरी को कोरोना के 772 नए संक्रमित मिले थे और आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 1301 केंद्रों में 31514 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.02.09 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7633 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 86561 हो गई है। इनमें से 75391 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2155 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 8235 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7633 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 215 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.25 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 87.10 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।





