उत्तराखंड में नव निर्वाचित विधायकों को विधानसभा में दिलाई शपथ, कांग्रेस ने किया अभिनंदन
उत्तराखंड में बद्रीनाथ व मंगलौर विधानसभा के उप चुनाव में विजयी कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक काज़ी निजामुद्दीन व लखपत बुटोला को आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की ओर से शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कक्ष में दोनों विधायकों का अभिनंदन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ विधायक ममता राकेश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शाल पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर काज़ी निजामुद्दीन और लखपत बुटोला का स्वागत व अभिनंदन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने इस अवसर पर दोनों नव निर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत से विधानसभा के भीतर पार्टी का संख्या बल भी बड़ा है। काज़ी निजामुद्दीन जैसे विद्वान व प्रखर वक्ता के आने से गुणात्मक वृद्धि भी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों का को विश्वास बड़ा है, वह पार्टी के लिए सकारात्मक संदेश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नव निर्वाचित विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने कहा कि उनकी जीत के पीछे जनता का आशीर्वाद और पूरी पार्टी की एकता सबसे बड़ा कारण है। इसके लिए वे जनता और सभी पार्टी नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के आभारी हैं। नव निर्वाचित बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि बद्रीनाथ जी का आशीर्वाद व क्षेत्र की जनता के सहयोग से उनको जीत मिली है। वे पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व के आभारी हैं कि पार्टी ने उन पर विश्वास जता कर टिकट दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, विधायक गोपाल राणा, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक आदेश चौहान, विधायक फुरकान अहमद, विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक रवि बहादुर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।