हिमालयन अस्पताल की एनआईसीयू एंबुलेंस से मिला नवजात को नया जीवन

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की हाईटेक एनआईसीयू एंबुलेंस की बदौलत हल्द्वानी में जन्मे 24 सप्ताह के नवजात को नया जीवन मिल पाया। करीब 270 किमी. दूर हल्द्वानी से कुछ ही घंटों में नवजात को वैंटीलेटर से सुसज्ज्ति हाईटेक एंबुलेंस के जरिये हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में शिफ्ट किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन अस्पातल जौलीग्रांट की ओर से संचालित एनआइसीयू एम्बूलेंस नवजात शिशु स्वास्थ्य में किस तरह कारगर सिद्ध् हो रही है। इसका एक ताजा मामला सामने आया है। अस्पताल के नवजात शिशु चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश गुप्ता ने बताया कि हल्द्वानी स्थित एक निजी चिकित्सालय में समय से पूर्व जन्मे नवजात शिशु के परिजनों ने गंभीर हालत को देखते हुए हिमालयन अस्पताल से संपर्क साधा। समय से पूर्व जन्मे इस 24 सप्ताह के नवजात शिशु का वजन केवल 700 ग्राम था। नवजात को सांस के साथ ही कई अन्य तरह की समस्याएं आ रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन हॉस्पिटल की नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट ऑन व्हील्स (एनआईसीयू एंबुलेंस) को तुरंत हल्द्वानी रवाना किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि एम्बूलेंस में उच्च प्रशिक्षित दो डॉक्टर व एक नर्स ने वहां पहुंचने पर नवजात का एम्बूलेंस में ही उपचार शुरू कर दिया। बच्चे को एंबुलेंस में सुसज्जित वेंटिलेटर पर रखा गया व पूरे रास्ते उसकी निगरानी की गई। एंबुलेंस की बदौलत, न केवल बच्चे को सीमित समय में अस्पताल पहुंचाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हाईटेक एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाएं
दो नवजात बच्चों के बिस्तर, ऑक्सीजन थैरेपी, रेसीपीरेट्री सपोर्ट, ब्रेन सपोर्ट, एडवांस कार्डियक मैनेजमेंट थर्मल सपोर्ट, पीलिया प्रबंधन, ब्लड ग्लूकोज एंड मॉनिटरिंग, फोटोथैरेपी, मेटाबॉलिक मॉनिटरिंग सपोर्ट, एबीजी एंड टाइडल कैप्नोग्राफी, एडवांस मल्टी पैरामीटर मॉनिटरिंग, जीवनरक्षक दवाएं इस हाईटेक एंबुलेंस में उपलब्ध रहेंगी। सुविधा के लिए इस नम्बर पर संपर्क करें। 0135- 2471422
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।