Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 2, 2025

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, टीवी चैनलों में नहीं दिखेगा यहां देखें प्रसारण, देखें प्लेइंग इलेवन

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। ये मैच टीवी चैनलों में नहीं दिखाया जा रहा है। वहीं, इसे देखने का हम तरीका बताएंगे। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। चौंकाने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड ने वनडे और टी-20 टीम से मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी को बाहर रखा है। बोल्ट और मार्टिन न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस बारे में कहा है कि बोल्ट टीम के लिए काफी अहम हैं। हमें उनकी काबिलियत के बारे में पता है, लेकिन उसने टीम के अनुबंध को ठुकरा दिया था। इसके बाद ही हमने संकेत दिए थे कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं। यहां ऐसा ही हुआ है। हम सभी ट्रेंट की विश्व स्तरीय क्षमता से अवगत हैं, लेकिन हम दूसरों को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। एक तरफ जहां कीवी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीम पहली बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी। न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

टीवी चैनलों को नहीं है मैच दिखाने का अधिकार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने वहां पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट करने का अधिकार प्राइम वीडियो के पास है। यानी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप इसके मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। बताया जाता है कि टीवी चैनल पर इन मैचों को दिखाने का अधिकार किसी भी चैनल के पास नहीं है। इसलिए हो सकता है कि डीडी स्पोर्ट्स पर मैचों को लाइव दिखाया जाए। जहां तक मैचों के समय की बात है तो टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे। वहीं वन डे मैचों की टाइमिंग सुबह सात बजे की रखी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

न्यूजीलैंड टी20 टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भारत टी20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
भारत वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (शेड्यूल)
18 नवंबर पहला टी20, वेलिंगटन
20 नवंबर दूसरा टी20, माउंट माउंगनुई
22 नवंबर तीसरा टी20, ऑकलैंड
वनडे सीरीज
25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड
27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *