केंद्रीय कर्मचारियों के आठवें वेतन आयोग को लेकर नई अपडेट, सैलरी में हो सकता है जबरदस्त उछाल, तब तक करें इंतजार
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है। फिलहाल उन्हें कुछ समय इंतजार जरूर करना पड़ेगा। कमाल की बात ये है कि जहां एक तरफ ये चर्चा है कि आठवां वेतन आयोग नहीं आएगा। वहीं, अब इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि 8वें वेतन आयोग के वक्त ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। ये इजाफा छठे वेतन आयोग में हुए इजाफे से भी बड़ा हो सकता है। साल 2024 में आम चुनाव होने हैं। सूत्रों की मानें तो इसके बाद ही कर्मचारियों की सैलरी या यूं कहें वेतन आयोग के गठन पर कोई चर्चा होगी। इतना जरूर है कि बात आगे बढ़ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ती मांग को देखते हुए आठवीं वेतन आयोग के गठन पर बड़ा अपडेट आया है। यदि आप केंद्रीय कर्मचारी हैं, या आपको भी पेंशन मिलता है और सर्च कर रहे हैं कि आठवां वेतन आयोग कब लागू होगा तो आपको यह पता होना चाहिए कि अभी पूरे देश में सातवें वेतन आयोग के तहत सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर्मचारियों ने सरकार से शिकायत की है सातवें वेतन आयोग के तहत कम वेतन दिया जा रहा है। इसलिए आठवां वेतन आयोग लागू किया जाए। केंद्र के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशन भोगियों को आठवां वेतन आयोग लागू करने का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कर्मचारी यूनियनें भी इस मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रही हैं। यूनियन का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस विषय पर कोई फैसला ले और आठवां वेतन आयोग लागू करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वेतन कम दिया जा रहा है और उन्हें कोरोना महामारी के दौरान 18 महीने का महंगाई भत्ता भी नहीं दिया गया है। हालांकि, इस साल जनवरी माह से महंगाई भत्ते में चार फीसद के इजाफे पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। वहीं, आठवें वेतनमान के समय सैलरी बढ़ाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आई जानकारी के अनुसार 2024 में होने वाले आम चुनाव के पश्चात आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाएगा। इसके बाद 2026 में आठवां वेतन आयोग लागू हो सकता है। हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्रालय की तरफ से वेतन आयोग को लागू करने का प्रस्ताव संसद में पेश नहीं किया गया है। अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों में पेंशन भोगियों को सातवें वेतन आयोग के तहत ही वेतन दिया जा रहा है। आपको यहां बता दें कि वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में एक बार किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि सरकार ने इस विषय पर एक निर्णय लिया, जिसके अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि सातवें वेतन आयोग के बाद कोई भी वेतन आयोग गठित नहीं किया जाएगा। इसके बजाय ऑटोमेटिक इंक्रीमेंट सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों का बेसिक वेतन अपने आप बढ़ जाया करेगा। जैसे प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि करते हैं। इसी स्कीम के तहत 50 परसेंट से अधिक दिए होने पर वेतन में ऑटोमेटिक रिवीजन हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आठवां वेतन आयोग लागू होने पर या फिर ऑटोमेटिक इंक्रीमेंट सिस्टम लागू होने से कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है तथा बेसिक सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। यदि आठवें वेतन आयोग या फिर ऑटोमेटिक इंक्रीमेंट सिस्टम लागू का प्रस्ताव सरकार की ओर से स्वीकार किया जाता है, तो जिन कर्मचारियों को 18000 महीने वेतन दिया जाता है, उन्हें 18000 से बढ़ाकर 26000 महीने वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त फिटमेंट फैक्टर भी 3.68 गुना बढ़ सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।