केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को लेकर आई नई अपडेट, महंगाई भत्ते में इतनी होने वाली है बढ़ोत्तरी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए नया अपडेट सामने आया है। केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय कर सकती है। महंगाई से लड़ने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। इसे हर साल जनवरी और जुलाई में संधोधित किया जाता है। अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। कई राज्यों ने भी इसी फार्मूले को लागू किया है। वहीं कई राज्य इससे कम या इससे अधिक महंगाई भत्ता दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सरकार जनवरी और जुलाई के लिए महंगाई भत्ता कुछ देरी से संशोधित करती है। सितंबर का महीना आधा समाप्त हो चुका है और अभी तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि जल्द ही सरकार इसे लेकर एलान कर सकती है। क्योंकि अमूमन होली और दिवाली पर बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को दिया जाता है। ऐसे में जल्द इस पर फैसला हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इतना बढ़ जाएगा डीए
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए की गणना नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की गणना के लिए एक तय फॉर्मूला है। इस फॉर्मूला के आधार पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इजाफा किया जाता है। जुलाई के सीपीआई आंकड़ें के मुताबिक सरकार डीए में तीन फीसदी का इजाफा करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीटीआई ने ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के हवाले से बताया कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तीन प्रतिशत अंक से थोड़ी अधिक होगी। सरकार दशमलव बिंदु से अधिक डीए बढ़ाने पर विचार नहीं करती है। इस प्रकार डीए तीन प्रतिशत अंक बढ़कर 45 फीसदी होने की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।