मशहूर रेसलर खली का नया अंदाज, चलाने लगे सिलाई मशीन, फैंस देने लगे सिलाई के आर्डर
डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके द ग्रेट खली सोशल मीडिया में हर दिन नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके इस अंदाज को फैंस भी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि द ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है। वो बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ बिग बॉस में जलवा बिखेर चुके हैं। खली अमेरिका से रेसलिंग छोड़ स्वदेश इसलिए आए थे ताकि कई खली तैयार कर सकें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग दिल्ली में घर बनाकर वापस अपने गांव नहीं लौटते हैं, लेकिन वे हॉलीवुड की मूवी, अमेरिका में घर और बिजनेस के बावजूद इस जुनून के साथ भारत वापस आए हैं, ताकि हजारों खली तैयार कर सकें। द ग्रेट खली ‘गेट स्मार्ट’ और ‘कुश्ती’ जैसी फिल्में कर चुके हैं।
दलीप सिंह राणा का जन्म 27 अगस्त, 1972 में हिन्दू परिवार में हिमाचल प्रदेश में हुआ था। अपने पेशेवर कुश्ती कैरियर की शुरुआत करने से पहले वह पंजाब राज्य पुलिस के अधिकारी रह चुके हैं। साथ ही ये चार हॉलीवुड फिल्मों, दो बॉलीवुड फिल्मों और कई टेलीविज़न शो में अभिनय कर चुके है। विश्व प्रचलित डब्ल्यू डब्ल्यू ई के पेशेवर पहलवान रह चुके है। इनका मुकाबला कई बड़े पहलवानों जैसे द अंडरटेकर, जॉन सीना, केन, बिग शो आादी के साथ हुआ है।
द ग्रेट खली ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। सिलाई मशीन चलाते हुए इस वीडियो को अब तक इसे 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि-सर मेरा एक कुर्ता पजामा का ऑर्डर लिख लो। वहीं, दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है-वाह क्या बात है टैलेंट कूट-कूटकर भरा है आपमें। एक और शख्स ने लिखा है कि-सर मशीन पिचक जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।