ग्राफिक एरा में सभी विभागों का नया सत्र शुरू, छात्रों में उत्साह, मनोरंजन की भी व्यवस्थाएं
देहरादून में ग्राफिक एरा में इंजीनियरिंग के बाद आज अन्य सभी विभागों का इन्डक्शन प्रोग्राम शुरू हो गया। ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में नए छात्र-छात्राएं बढ़े उत्साह के साथ विश्वविद्यालय में अपने पहले दिन को इंज्वाय करते दिखे। छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं समझाने के साथ ही इन्डक्शन में उनके मनोरंजन की भी भरपूर व्यवस्थाएं की गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अलग-अलग विभागों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। आज पहले दिन छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के नियम-विनियमों, पाठ्यक्रम, शिक्षकों आदि से परिचित कराया गया। आज एमबीए, होटल मैनेजमेण्ट, बीएससी फोरेन्सिक सांईस, और बीएससी व एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी के विभागों में इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षकों ने उद्योग जगत से जुड़ी जानकारियां दी और साथ ही उसमें सफलता पाने के टिप्स भी साझा किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने हूला-हूप, एड मेकिंग जैसी रोचक गतिविधियों में भाग लिया। जीतने वाले छात्र-छात्राओं को गिफ्ट कार्ड भी दिए गए। विश्वविद्यालय में अपने पहले दिन पुरूस्कार जीत कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. नरपिन्दर सिंह ने नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने बिना डिस्ट्रैक्ट हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन साहिब सबलोक ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भी आज विभिन्न विभागों के इन्डक्शन प्रोग्राम शुरू हो गए। आज मास कॉम, बीबीए, लॉ, एग्रीकल्चर, बीसीए समेत विभिन्न विभागों में इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों, लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं और परीक्षा पैटर्न के विषय में बताया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए कई मनोरंजक गतिविधियां की गई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय जसोला ने विद्यार्थियों को करियर को लेकर टिप्स दिए और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।