महत्वपूर्ण संकल्पों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल की नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला सम्पन्न

इस अवसर पर वक्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर नवसंकल्प के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इसके अनुरूप उत्तराखंड कांग्रेस के राज्य स्तरीय शिविर में लिए गए निर्णय को बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचाने पर जोर दिया। कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘भारत जोडो’ कार्यक्रम के तहत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में गोष्ठियां, सम्मेलन एवं तिरंगा यात्राओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम में प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष टिहरी राकेश राण, जिलाध्यक्ष देवप्रयाग उत्तम असवाल, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, मुसर्फ अली, याकूब सिद्धकी, आंनद सिंह बेलवाल, जयवीर रावत, लक्ष्मी भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, नरेन्द्र चंद रमोला, साब सिंह सजवान, सोबन सिंह नेगी, नरेन्द्र राणा, सुमना रमोला, मुरारी लाल खंडवाल, सबल सिंह राणा, भरत बुटोलाजी, मान सिंह रोतेला, नवीन सेमवाल, विजयपाल रावत, आशा रावत, पूनम प्रधान, लक्ष्मी देवी सहित जिले भर से कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।