नए कानून राज्य मंत्री डॉ. प्रो. एसपी सिंह बघेल को धनगर समाज ने पहनाई मराठा पगड़ी, भेंट किए 14 महाराजाओं के चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में धनगर समाज से डॉ. प्रो. एसपी सिंह बघेल को कानून राज्य मंत्री बनाए जाने पर धनगर समाज से जुड़े लोगों में खासा उत्साह देखा गया है।

आगरा लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद डा. प्रो. एसपी सिंह बघेल जी को भारत सरकार में कानून राज्य मंत्री का सम्मान मिलने पर धनगर समाज के लोगों ने उन्हें धनगर-मराठा पगड़ी पहनाई। पुष्पों का हार पहनाने के साथ ही उन्हें पुष्पों का गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही धनगर-वंशीय होलकर राजवंश के 14 महाराजाओं के चित्र भी उन्हें भेंट किए गए। उक्त जानकारी ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवम कोर्डिनेटर योगेश धनगर ‘दिनकर’ ने दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।