देश में कुछ कम हुए कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में पांच की मौत
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में सोमवार 10 जनवरी को कोरोना के 179723 नए केस और 146 की मौत, रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 159632 नए मामले और 327 लोगों की मौत, शनिवार आठ जनवरी को कोरोना के 141986 नए मामले और 285 लोगों की मौत, शुक्रवार सात जनवरी को कोरोना के 117100 नए मामले और 302 मरीजों की मौत, गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत, बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार चार जनवरी को कोरोना के 37379 नए केस और 124 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में एक्टिव केस पांच हजार पार
उत्तराखंड में अब कोरोना भयावह रूप धारण करता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के पांच मरीजों की मौत हो गई, जो कि चिंताजनक बात है। हालांकि नए संक्रमितों में कमी देखने को मिली। वहीं, एक्टिव केस चार हजार से बढ़कर पांच हजार के पार पहुंच गए। कोरोना के टीकाकरण को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का दावा अभी भी पूरा नहीं हो सकता है। टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत तीन जनवरी से 15 से 17 साल के किशोरों का टीकाकरण प्रदेश भर में शुरू किया गया था। इसके उद्घाटन के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया था कि एक सप्ताह में प्रदेश के 15 से 18 वर्ष तक के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जायेगा। ये दावा भी आठवें दिन भी पूरा नहीं हो सकता है। दैनिक टीकाकरण की रिपोर्ट में अब तक कुल 307781 किशोरों को कोरोना के टीके लगाए गए। यानी से संख्या करीब आधी है।
उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। सोमवार 10 जनवरी की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1292 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में देहरादून में चार और पौड़ी जिले में एक मरीज की कोरोना की वजह से जान चली गई। एक दिन पहले रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 1413 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1130 केंद्रों में 60563 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.10 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7429 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है। इनमें से 332949 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 294 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 5009 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7429 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.12 फीसद है। रिकवरी रेट 94.54 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।