देश में कुछ कम हुए कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में पांच की मौत
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी दर्ज की गई है। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई। मंगलवार 11 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 168063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई। अब तक कुल 484231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35875790 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 821446 है। इनका कोरोना इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 69959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 34570131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 9207700 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1528970294 पहुंच गया। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 1579928 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 693155280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में सोमवार 10 जनवरी को कोरोना के 179723 नए केस और 146 की मौत, रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 159632 नए मामले और 327 लोगों की मौत, शनिवार आठ जनवरी को कोरोना के 141986 नए मामले और 285 लोगों की मौत, शुक्रवार सात जनवरी को कोरोना के 117100 नए मामले और 302 मरीजों की मौत, गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत, बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार चार जनवरी को कोरोना के 37379 नए केस और 124 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में एक्टिव केस पांच हजार पार
उत्तराखंड में अब कोरोना भयावह रूप धारण करता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के पांच मरीजों की मौत हो गई, जो कि चिंताजनक बात है। हालांकि नए संक्रमितों में कमी देखने को मिली। वहीं, एक्टिव केस चार हजार से बढ़कर पांच हजार के पार पहुंच गए। कोरोना के टीकाकरण को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का दावा अभी भी पूरा नहीं हो सकता है। टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत तीन जनवरी से 15 से 17 साल के किशोरों का टीकाकरण प्रदेश भर में शुरू किया गया था। इसके उद्घाटन के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया था कि एक सप्ताह में प्रदेश के 15 से 18 वर्ष तक के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जायेगा। ये दावा भी आठवें दिन भी पूरा नहीं हो सकता है। दैनिक टीकाकरण की रिपोर्ट में अब तक कुल 307781 किशोरों को कोरोना के टीके लगाए गए। यानी से संख्या करीब आधी है।
उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। सोमवार 10 जनवरी की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1292 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में देहरादून में चार और पौड़ी जिले में एक मरीज की कोरोना की वजह से जान चली गई। एक दिन पहले रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 1413 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1130 केंद्रों में 60563 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.10 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7429 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है। इनमें से 332949 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 294 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 5009 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7429 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.12 फीसद है। रिकवरी रेट 94.54 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।




