Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 11, 2024

भारत में नए कोरोना संक्रमित 51 हजार के पार, एमपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट से दो की मौत, उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पांच मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 51667 नए मामले सामने आए हैं और 1329 की मौत हुई है।

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार के आसपास मिल रहे हैं। शुक्रवार 25 जून की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 51667 नए मामले सामने आए हैं और 1329 की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 612,868 हो गई है। इस संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 29128267 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 64527 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण में तेजी पर जोर दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 6073912 टीकाकरण किया गया. वहीं कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 307948744 कुल टीके लगाए जा चुके हैं।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में करीब 10 हजार मामले आए सामने
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9844 नए केस सामने आए हैं। बुधवार की तुलना में 222 केस तो कम हुए हैं, लेकिन मौत के मामलों में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर अब भी 4.23 फीसद है। हालांकि राज्य में अब भी 1 लाख 21 हजार से जयादा एक्टिव मामले हैं।
एमपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 7 मामले आए सामने, दो की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की कम से कम सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। तीन मरीज जिन्होंने पहले टीके की सिंगल या डबल डोज ले ली थी, वे ठीक हो गए हैं। वे बिना किसी समस्या के होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा दो अन्य मरीज जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी, वे भी संक्रमण को हराने में कामयाब रहीं। इनमें एक 22 साल की युवती और दूसरी 2 साल की बच्ची है।
उत्तराखंड में कोरोना से छह मौत, इनमें तीन पुरानी
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित घट रहे हैं। वहीं, टीकाकरण महाअभियान के चौथे दिन भी एक लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए। कोरोना से पुरानी मौत के आंकड़ों को जोड़ने का क्रम जारी है। साथ ही ब्लैक फंगस से गुरुवार को पांच लोगों की मौत हुई। गुरुवार 24 जून की शाम शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं मौत के कुल योग में छह मौत जोड़ी गई। यानी तीन मौत पुरानी जोड़ी गई। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार चल रहा है। 12 और 13 और 22 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। गुरुवार को फिर कुल योग में 6 मौत जोड़ी गई। इनमें नैनीताल जिले की एक और टिहरी गढ़वाल में दो मौत हैं। ये मौत भी 12 मई से लेकर 19 मई के बीच की हैं। अब देखना ये है कि आखिर अस्पतालों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की कितनी मौत छिपा रखी हैं। मौत की दर भी 2.08 से बढ़कर 2.09 हो गई है।
घट रहे हैं नए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में गुरुवार 24 जून को 118 कोरोना के नए संक्रमित मिले। साथ ही इस अवधि में 250 लोग स्वस्थ हुए। एक दिन पहले बुधवार 23 जून को 149 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2739 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 19 से घटकर 10 रह गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 29 जून की सुबह छह बजे तक की गई है। साथ ही बाजार सप्ताह में पांच खोलने की अनुमति है। शनिवार और रविवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
सैंपलिंग में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में 18 जून को 23435 सैंपल लिए गए। 19 जून को 22534 सैंपल लिए गए। 20 जून को 16535 लोगों के सैंपल लिए गए। सोमवार 21 जून को 26536 सैंपल लिए गए। 22 जून को 24987 सैंपल लिए गए। 23 जून को 25276 सैंपल लिए गए। 24 जून को 24280 सैंपल लिए गए। हालांकि शासन ने हर दिन सैंपलिंग का लक्ष्य 40 हजार निर्धारित किया है।
ब्लैक फंगस से अब तक 88 मौत
वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। गुरुवार 24 जून को ब्लैक फंगस के 6 नए केस मिले और 5 मरीज की मौत हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 478 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 88 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 68 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सर्वाधिक संक्रमित दून में
उत्तराखंड में गुरुवार 24 जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 49, नैनीताल में 10, हरिद्वार में 6, उधमसिंह नगर में 4, चमोली में 5, बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग में 6, अल्मोड़ा में 7, पिथौरागढ़ में 2, पौड़ी में 11, टिहरी में 7, उत्तरकाशी में 3, चंपावत में 5 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 7074 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 339245 हो गई है। इनमें से 323627 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7074 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.08 फीसद से बढ़कर 2.09 हो गई है। रिकवरी 95.40 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में बुधवार 23 जून को 149 कोरोना के नए संक्रमित, मंगलवार 22 जून को 171 नए संक्रमित, सोमवार 21 जून को कोरोना के नए 163 संक्रमित, रविवार 20 जून को 136 संक्रमित मिले थे। शनिवार 19 जून को कोरोना के 220 नए संक्रमित, शुक्रवार 18 जून को कोरोना के 222 नए संक्रमित, गुरुवार 17 जून को 264 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण महाभियान में लगे 104350 टीके
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार 24 जून को 104350 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बुधवार 23 जून को 871 केंद्र में 124031 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार 21 जून को 114168 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार 20 जून को 214 केंद्रों में 15288 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 19 जून को 416 केंद्र में 26853 लोगों को, शुक्रवार 18 जून को 486 केंद्रों में 393778 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।
10 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। वहीं कोरोना कर्फ्यू 29 जून की सुबह तक है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page