देश में लगातार पांचवे दिन नए कोरोना संक्रमित तीन लाख से पार, उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना प्रतिबंध की अवधि, देखें नियम
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में रविवार 23 जनवरी को कोरोना वायरस के 333533 नए केस और 525 लोगों की कोरोना से मौत, शनिवार 22 जनवरी को कोरोना के 337704 नए केस और 488 लोगों की मौत, शुक्रवार 21 जनवरी को कोरोना के 347254 नए मामले और 703 मरीजों की मौत, गुरुवार 20 जनवरी को कोरोना के 317532 नए केस और 491 मरीजों की मौत, बुधवार 19 जनवरी को कोरोना वायरस के 282970 नए केस और 441 लोगों की मौत, मंगलवार 18 जनवरी को कोरोना के 238018 लाख केस और 310 मरीजों की मौत, सोमवार 17 जनवरी को कोरोना के 258089 नए मामले और 385 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना से पांच की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों में करीब एक हजार की कमी दर्ज की गई। साथ ही कोरोना प्रतिबंध की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसमें राजनीतिक दलों को कुछ राहत दी गई है। रविवार 23 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3727 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले शनिवार 22 जनवरी को 4759 नए केस मिले थे और सात लोगों की मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 625 केंद्रों में 15956 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.23 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7480 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 400401 हो गई है। इनमें से 353346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1270 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 31310 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7480 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.87 फीसद है। रिकवरी रेट 88.25 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड में राजनीतिक दलों को मिली ये छूट, देखें नियम
देश के साथ ही प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच उत्तराखंड में भी कोविड प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। रविवार को इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस पर के प्रतिबंध में चुनाव आयोग की गाइडलाइन को भी शामिल किया है। इसके तहत राजनीतिक दलों को राहत दी गई है। 31 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दलों को छोटी सभाओं की अनुमति होगी। इसके लिए शर्त यही है कि इनमें अधिकतम 300 या मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। रैली, प्रदर्शन, रोड शो, पदयात्रा, बाइक रैली जैसे आयोजन नहीं होंगे। घर-घर जनसंपर्क को अब पांच के स्थान पर 10 व्यक्तियों को अनुमति होगी। इसके अलावा प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के कोविड वैक्सीनेशन या कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता की भी अब जरूरत नहीं होगी।
राज्य में लागू कोविड प्रतिबंध की अवधि शनिवार को खत्म हो गई। इसे देखते हुए उच्च स्तर पर हुए मंथन के बाद शासन ने प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया। तय किया गया है कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। राज्य में 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इनमें आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।
पूरी गाइडलाइन पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक करें-
Covid SOP 22 Jan 2022
मनोरंजन, शैक्षिक व सांस्कृतिक समारोह भी नहीं होंगे। जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, होटल, रेस्तरां, ढाबे, स्पा, सैलून, थिएटर, आडिटोरियम, सभाकक्ष, खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल मैदान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। विवाह समारोह में स्थल के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी। इसके साथ ही कोविड प्रतिबंध के शेष प्रविधान वही जारी रखने का निर्णय लिया गया है, जो 16 जनवरी को जारी संशोधित एसओपी में थे। कोविड प्रतिबंध के संबंध में एसओपी रविवार को मुख्य सचिव की ओर से जारी कर दी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।