भारत में कोरोना के नए केस में छह फीसदी की कमी, 24 घंटे में दर्ज हुए 96,982 मामले, उत्तराखंड के 15 स्थानों पर लॉकडाउन

भारत में कोरोना की रफ्तार में मंगलवार को कुछ अंकुश लगा। भारत में कोरोना के नए केस में छह फीसदी की कमी दर्ज की गई। 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, उत्तराखंड के उत्तराखंड के 15 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ है। इन क्षेत्र में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। लोगों को घरों से निकलने को मना किया गया है।
भारत में मंगलवार को देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए। हालांकि यह संख्या सोमवार को आए मामलों से 6 फीसदी कम है, लेकिन इसे राहत के तौर पर नहीं देखा जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12686049 हो गई है। वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का लगातार हमला जारी है। सोमवार पांच अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 547 नए संक्रमित मिले। दो लोगों की कोरोना से मौत हुई। इनमें दून मेडिकल कालेज में 54 वर्षीय पुरुष, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 63 वर्षीय महिला है। 323 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3201 हैं। अब उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 102811 हो गई है। 96296 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1729 की कोरोना से मौत हो चुकी है। सोमवार को भी सर्वाधिक देहरादून में 224 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 194 संक्रमित पाए गए हैं।
15 स्थानों पर लॉकडाउन
प्रदेश में कुल 15कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें नैनीताल में दो, हरिद्वार में एक, देहरादून शहर में 11 और टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन हैं। यहां एक तरह के पूर्ण लॉकडाउन है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक सामग्री के लिए परिवार के एक सदस्य को सिर्फ सरकारी मोबाइल वाहन तक जाने की अनुमति है।
कोरोना केस बढ रहें हैं और सरकार भरमाने में लगी है