भारत में फिर बढ़े कोरोना के नए केस, तीसरी लहर की संभावना नहीं, उत्तराखंड में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत
देश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। दो दिन की राहत के बाद कोरोना के नए केस में फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बुधवार 24 नवंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9283 केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई। कोरोना के मामलों की कुल संख्या 34535763 हो गई है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 111481 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 949 लोग ठीक हुए। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 466584 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 7658203 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1184423573 वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं रिकवरी रेट 98.33 फीसद है।तीसरी लहर की संभावना नहीं
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड 19 की पहली दो लहरों की तुलना में उतनी ही तीव्रता वाली तीसरी लहर आने की संभावना नहीं है। इस समय संक्रमण के मामलों में इजाफा नहीं होना दर्शाता है कि टीके अब भी वायरस से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। फिलहाल तीसरी बूस्टर खुराक की कोई जरूरत नहीं है। डॉ गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से टीके संक्रमण की गंभीरता को रोकने और अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति से बचाने के मामले में कारगर हो रहे हैं, अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोगों के भर्ती होने समेत किसी बड़ी लहर की संभावना हर दिन क्षीण हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड की पहली दो लहरों की तुलना में उतनी ही तीव्रता वाली तीसरी लहर आने की संभावना नहीं है। समय के साथ महामारी स्थानीय बीमारी का रूप लेगी।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में मंगलवार 23 नवंबर को कोरोना के 7579 नए केस और 236 लोगों की मौत, सोमवार 22 नवंबर को कोरोना के 8488 नए केस और 249 लोगों की मौत, रविवार 21 नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 10488 नए मामले और 313 लोगों की मौत, शनिवार 20 नवंबर को कोरोना के 10302 नए मामले और 267 लोगों की मौत, शुक्रवार 19 नवंबर को कोरोना के 11106 नए मामले और 459 लोगों की मौत, गुरुवार 18 नवंबर को कोरोना के 11919 केस और 470 लोगों की मौत, बुधवार 17 नवंबर को कोरोना के 10197 नए केस और 301 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में मई माह में हुई मौत की अब आई याद
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों से फिलहार राहत है। राहत ये है कि कोरोना के भी किसी की मौत नहीं हुई। फिर भी मौत के कुल आंकड़ों में दो और मौत जोड़ दी गई। ये दोनों मौत टिहरी जिले की हैं। ये मौत भी तीन और छह मई की हैं, जिन्हें छह माह बाद कोरोना से मौत के कुल आंकड़ों में जोड़ने की याद आई। अभी तक बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और चंपावत जिले कोरोना से मुक्त हैं। मंगलवार 23 नवंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के आठ नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार 22 नवंबर को नौ नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 1018 केंद्रों में 62917 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.23 Health Bulletin
अब तक कुल 7407 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344123 हो गई है। इनमें से 330391 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान15 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7407 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





