नेटफ्लिक्स ने सस्ते किए प्लान, अमेजन प्राइम हुआ महंगा
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने अपने सभी प्लान की कीमत को कम कर दिया है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने अपने सभी प्लान की कीमत को कम कर दिया है। अब आपको नेटफ्लिक्स का एक महीने वाला मोबाइल प्लान मात्र 149 रुपए में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 199 रुपए थी। वहीं नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान की कीमत में 300 रुपए की कटौती करके इसे 199 रुपए कर दिया गया है। कंपनी ने नए प्लान्स को ‘हेप्पी न्यू प्राइस’ नाम दिया है। नए रेट 14 दिसंबर से लागू कर दिए गए हैं।नेटफ्लिक्स द्वारा भारत में प्लान की कीमतों को घटाने के ऐलान के बाद लोग काफी खुश हैं। अब नेटफ्लिक्स यूजर्स को स्ट्रीमिंग सेवा मूल योजना के तहत किसी भी डिवाइस पर 199 रुपये प्रति माह के लिए उपलब्ध होगी, जबकि पहले की लागत 499 रुपये प्रति माह थी। इसके अलावा स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत 649 रुपये के बजाय 499 रुपये प्रति माह होगी। प्रीमियम प्लान की कीमत 799 रुपये से घटकर 649 रुपये प्रति माह हो गई है। घटी हुई कीमतों के लिए नए यूजर्स शामिल हो सकते हैं।
कौन-सा प्लान कितना सस्ता हुआ
अब कंपनी का मोबाइल प्लान 199 रुपए से कम होकर 149 रुपए हो गया है।
बेसिक प्लान को अब 499 रुपए से कम करके 199 रुपए कर दिया गया है।
स्टैंडर्ड प्लान को 649 रुपए से कम करके 499 रुपए कर दिया गया है।
प्रीमियम प्लान को 799 रुपए के बजाए 649 रुपए कर दिया गया है।
अमेजन प्राइम हुआ महंगा
अमेजन प्राइम मेंबरशिप की 14 दिसंबर से महंगी हो गई है। कंपनी ने प्राइम के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत 50 से 500 रुपए तक की बढ़ाई है। अब यूजर्स को लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज देखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अभी दूसरी कंपनियों से है काफी पीछे
कंपनी ने ये कदम भारत में मौजूद अमेजन प्राइम और डिज़्नी+ हॉटस्टार को टक्कर देने के लिए उठाया गया है। मीडिया पार्टनर्स एशिया (MPA) के अनुमानों के अनुसार, नेटफ्लिक्स दुनिया भर में सब्सक्रिप्शन यूजर के मामले में बहुत पीछे है। 2021 के आखिर तक नेटफ्लिक्स को 55 लाख यूजर मिलने की संभावना है, जो हॉटस्टार डिजनी (4 करोड़ 60 लाख) और एमेजॉन प्राइम (2 करोड़) से काफी कम है।





