बीजेपी से निकाले गए नवीन जिंदल का जिहादियों पर ये आरोप, पुलिस ने किया खंडन, मीडिया ने भी फैलाया झूठ

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निकाले गए पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिंदल ने कहा कि उनके परिवार को खतरा है, लेकिन इसके साथ ही स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी आते हैं और फोटो क्लिक कराकर चले जाते हैं। जब उनसे सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा जाता है तो जवाब देते हैं कि स्टाफ की कमी है। जिंदल ने ट्वीट कर कहा कि उनके घर के बाहर तैनात पुलिस पीसीआर के शीशे तोड़े दिए गए। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन करते हुए कहा कि पास से गुजर रहे वाहन के पहिए से उछलकर आए पत्थर से शीशा टूटा है। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के पूर्व नेता के दावों को भी गलत बताया है।
नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए रविवार को ट्वीट किया। इसमें लिखा कि मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियों से खतरा है। मैं एक महीने में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत सहित लिखित में दे चुका हूं। मेरे निवास पर एक PCR जिस पर एक सिपाही तैनात रहता है, रात में जिहादियो ने PCR के शीशे तोड़कर संदेश दिया है। लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी अक्सर अपने साथ 3-4 पुलिसकर्मी लेकर आते हैं और फोटो क्लिक कर चले जाते है। मैंने जब उनसे कहा तो उन्होंने कहा कि थाने में स्टाफ की कमी है। हम कहां से आदमी लगाये? मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें।
मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से ख़तरा है मैं एक माह मे @DelhiPolice को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूँ मेरे निवास पर एक PCR एक सिपाही के साथ तैनात है
रात मे जिहादियो ने PCR के शीशे तोड़कर संदेश दिया है@CPDelhi मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करे pic.twitter.com/nEwGTN4TYA— Naveen Kumar Jindal ?? (@naveenjindalbjp) July 17, 2022
नवीन जिंदल के ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – कुछ मीडिया चैनल गलत तरीके से खबरें चला रहे हैं कि नवीन जिंदल के घर के बाहर पथराव हुआ है। उनके घर के बाहर पीसीआर वैन का पीछे का शीशा वहां से गुजर रहे एक वाहन से पहिए से उछलकर लगे पत्थर से टूटा है। सभी को सलाह दी जाती है कि झूठी सूचना का प्रचार न करें।
Some media channels are wrongly stating that thr hs been stone pelting at residence of Sh. @naveenjindalbjp.
Back glass of PCR Van outside his house broke due to a spinning stone from the wheel of a passing vehicle.
All are advised not to propagate false information. @PIB_India— Delhi Police (@DelhiPolice) July 17, 2022
नवीन जिंदल ने पहले भी दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पिछले महीने उदयपुर हत्याकांड के बाद जिंदल ने दावा किया था कि उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज सुबह तकरीबन 6:43 बजे मुझे तीन ईमेल मिले, जिसमें भाई कन्हैया लाल का गला काटे जाने का एक वीडियो भी था। उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को इस तरह की धमकी दी। फिलहाल मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है। नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तनाव पैदा हो गया था।