नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत का दिल्ली के अस्पताल में कोरोना से निधन
भारतीय नौसेना के भारतीय नौसेना के वरिष्ठतम पनडुब्बी वाइस एडमिरल श्रीकांत का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। श्रीकांत कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। श्रीकांत प्रोजेक्ट सीबर्ड के महानिदेशक थे। इससे पहले वह एनडीसी के महानिरीक्षक परमाणु सुरक्षा और कमांडेंट की नियुक्तियां की थीं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह श्रीकांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा डीजी सीबर्ड वाइस एडमिरल श्रीकांत के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना राष्ट्र के लिए उनके महान योगदान को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके बहादुर परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ओम शांति।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।