उत्तराखंड के 26 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की राष्ट्रीय महासचिव संगठन वेणुगोपाल ने की जारी की सूची, देखें नाम
उत्तराखंड के 26 सांगठनिक जिलाध्यक्षों की सूची कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने जारी कर दी है। इनमें से ज्यादातर पहले से ही कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। अब उनके नामों पर मुहर लगा दी गई है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की ओर से जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश अध्यक्ष ने नए अध्यक्षों को तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तमाम राज्यों में राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को देखते हुए अप्रैल मास भर के कार्यक्रम जारी किए हैं। इन कार्यक्रमों का का विस्तृत ब्यौरा राज्य कांग्रेस कमेटी शीघ्र जारी करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें सूची
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।