अमेरिका में पांच दिन के लिए झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, पढ़िए खबर
अमेरिका सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना से मारे गए देश में पांच लाख से ज्यादा लोगों की याद में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा।
अमेरिका में कोरोना का कहर इस कदर बरपा कि अब पांच दिन के लिए राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया जा रहा है। अमेरिका सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना से मारे गए देश में पांच लाख से ज्यादा लोगों की याद में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा। जल्द की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस आदेश का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। अमेरिकी सरकार की सभी संघीय इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज 5 दिनों तक आधा झुका रहेगा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन पास्की ने कहा कि यह आदेश पांच दिनों तक प्रभावी रहेगा।
राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद एक शोक सभा में हिस्सा लेंगे, जिसमें वह कोरोना से मारे गए 5 लाख अमेरिकी नागरिकों के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। हालांकि ब्रिटेन के साथ अमेरिका समेत कई देशों में टीकाकरण तेज होने से अब कोरोना से मौतों के मामले तेजी से घटे हैं।
कोरोना से जुड़े मामलों और मौतों का रिकॉर्ड रखने वाली एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका में मौतों की तादाद 5 लाख से ज्यादा हो गई है। हालांकि अमेरिकी सरकार के आधिकारिक आंकड़ों में संख्या इससे कुछ कम है। बाइडेन एक कैंडल मार्च में शामिल होने के पहले व्हाइट हाउस से राष्ट्र के नाम एक संबोधन दे सकते हैं। बाइडेन अपनी पत्नी जिल, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, उनके पति डग एमहॉफ और अन्य लोग मृतकों की याद में मौन भी रखेंगे।
अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उलट, जो हमेशा महामारी को कमतर करके आंकते थे, बाइडेन ने कोरोना महामारी से अमेरिका की लड़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है। वह तेजी से टीकाकरण पर जोर देने के साथ लगातार कोविड-19 के नियमों के पालन पर जोर दे रहे हैं। कोरोना के कारण गंभीर आर्थिक चुनौतियों के साथ बाइडेन प्रशासन को ट्र्ंप के शासनकाल में पैदा हुए धार्मिक-सामाजिक विभेद की परेशानियों से भी पार पाना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सही कार्य अमरीकी प्रसाशन द्वारा