ग्राफिक एरा में राष्ट्रीय एफडीपी शुरू, विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सतत विकास का किया आह्वान

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय एफडीपी शुरु हो गई। यह एफडीपी उच्च शिक्षा में सतत् विकास के लक्ष्य को लेकर आयोजित की जा रही है। इसमें विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सतत् विकास का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एफडीपी में किरोड़ी मल कालेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के प्रोफेसर पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये पॉजिटिव एटीट्यूड का होना जरूरी है। इससे खुद में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रोफेसर कुमार ने शिक्षकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को सिर्फ ग्रेड और अच्छे अंक लाने के लिये न पढ़ाए, उनके अन्दर रचनात्मकता और नवाचार का संचार हो सके, इसके लिये कार्य करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंजाब यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पम्पा मुखर्जी ने कहा कि पाठ्यक्रम में सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट गोल्स (एसडीजी) को लाना बहुत जरूरी है ताकि छात्र-छात्राओं को इसके बारे में ज्ञान हो सके। प्रोफेसर मुखर्जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच का विकास हो सके इसके लिये शिक्षकों को नई योजनाओं और एक्टिविटीज़ को अपनाना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस ने सेण्टर फॉर पब्लिक पालिसिज एंड गुड गवर्नेंस के सहयोग से किया। कार्यक्रम में ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की एचओडी डा. प्रभा लामा के साथ ही डा. अनुग्रह रोहिणी लाल, डा. भारती शर्मा, डा. निधि त्यागी, अंतिमा चमोली, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्कॉलर्स और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।