ग्राफिक एरा में राष्ट्रीय एफडीपी, विशेषज्ञों का विश्लेषणात्मक तकनीक में ज्यादा से ज्यादा शोध का आह्वान

ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने विश्लेषणात्मक तकनीक के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा शोध करने का आह्वान किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में चल रही पांच दिवसीय राष्ट्रीय एफडीपी के आखिरी दिन आज, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक जगत में अनेकों अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं व शोधार्थियों को आगे आकर कार्य करने, नये आइडियाज विकसित करने व शोध करने के लिए प्रेरित किया। एजिलेंट टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट सचिन गंगवार ने सेपरैशन टेक्निक और क्वालिटी एनालिसिस पर संबोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास केंद्र के सहयोग से किया। एफडीपी में एचओडी डॉ. विनोद कुमार के साथ डॉ. संजय कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ रवनीत कौर, शिक्षक- शिक्षिकाएं और पीएचडी स्कॉलर मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।