राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा में एक बड़े बदलाव का परिचायकः प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के सभागार में एनसीईआरटी के निदेशक प्रोफेसर डीपी सकलानी को गौरव सम्मान दिया गया। प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। कार्यक्रम में प्रोफेसर डीपी सकलानी ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से अपनी उच्च शिक्षा इतिहास विषय के साथ वर्ष 1985 में पूरी की थी। वर्तमान में वह एनसीईआरटी भारत सरकार के डायरेक्टर पद पर आसीन हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर प्रोफेसर सकलानी ने उच्च शिक्षा में किए जा रहे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बदलाव और उनकी दूरगामी सोच को रखा। जो अब गुलामी की शिक्षा ना होकर अब एक राष्ट्र चिंतन और निर्माण की शिक्षा के रूप में आकार ले रही है। साथ ही साथ वर्तमान परिवेश में एनसीईआरटी की ओर से किए गए सकारात्मक कदम तथा छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक उस स्तर पर तैयार करना जिस पर वह व्यवसायिक प्रगति और चिंतन को विकसित कर पाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ प्रोफेसर के आर जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रवि शरण दिक्षित ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ डीके त्यागी, एसके सिंह, डॉक्टर मृदुला, डॉ रेखा त्रिवेदी रेखा, डॉ रमेश शर्मा, सविता, डॉ विवेक, डॉक्टर रंजना रावत, विनीत बिश्नोई, गुंजन पुरोहित, डाक्टर प्रदीप कोठियाल, डॉक्टर रीना चंद्रा, डॉक्टर ओनिमा शर्मा, डॉ रुपाली, रीना उनियाल, डॉक्टर अतुल, डॉक्टर एसवी त्यागी सहित शिक्षक शिक्षणेत्तर, शोध छात्र छात्राएं, कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।