ग्राफिक एरा में राष्ट्रीय सम्मेलनः विशेषज्ञों की राय में जल संसाधन के लिए उद्योग, सरकार और शिक्षा जगत में समन्वय जरूरी
देहरदून में ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कहा कि जल संसाधन और पर्यावरण अनुसंधान के लिए सरकार, उद्योग, शिक्षा जगत के बीच समन्वय जरूरी है। राष्ट्रीय संगोष्ठी जल संसाधन, प्रबंधन और पर्यावरण अनुसंधान को लेकर आयोजित की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन के मुख्य अथिति नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाइड्रोलॉजी के साइंटिस्ट डॉ संजय जैन ने कहा कि इस सम्मेलन से भविष्य का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है। जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर जमीनी शोध पर जोर देने की आवश्यकता भी है। उन्होंने कहा कि शुद्ध जल की उपलब्धता हरएक के लिए जरूरी है। साथ ही जल संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास होने चाहिए। साथ ही जल के दुरुपयोग से बचना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सम्मेलन में आईआईटी (IIT) रुड़की के काशीविश्वनाथन, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ हरमरित सिंह संधु, एनआईएच (NIH) रुड़की के साइंटिस्ट डॉ सुनील गुर्रापु, टेईआरआई (TERI) के गेस्ट फैकल्टी इंजीनियर कारण शर्मा के साथ ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सीनियर एडवाइज़र डॉ आर सी जोशी, वाईसी चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ संजय जसोल, डॉ किशन सिंह रावत, विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, शिक्षक और छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।