नासा ने अंतरिक्ष में खोजा सिर पर टोपी वाला स्नोमैन, कैद की खूबसूरत तस्वीर, जानिए इसकी खासियत
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ब्रह्मांड में विविध जानकारियों की खोज करती रहती है। इसमें कई ग्रहों, तारे, आकाश गंगाएं आदि की तस्वीरें भी समय समय पर नासा की ओर से शेयर की जाती हैं। अब ताजी जानकारी ये है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में एक स्नोमैन की खोज की। साथ ही इसकी तस्वीर कैमरे में कैद करने के बाद सोशल मीडिया में शेयर की है। ये एक एक बेहद खूबसूरत तस्वीर है। इसे लेकर कहना है कि तस्वीर में स्नोमैन की आकृति नजर आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पृथ्वी से छह हजार प्रकाश वर्ष दूरी की है तस्वीर
नासा ने इसे इंस्टाग्राम पर ‘नासा हबल’ नामक हैंडल से शेयर किया है। नासा के ‘हबल टेलीस्कोप’ ने अंतरिक्ष में जिस ‘स्नोमैन’ की तस्वीर खींची है, वह पृथ्वी से 6,000 प्रकाश वर्ष दूर है। नासा के अनुसार, ये तस्वीर एक नेबुला की है, जो आस-पास के विशाल तारों की एनर्जी से चार्ज होता है। ये तारे अपने ही प्रकाश से चमकते हैं। इंटरनेट यूजर्स इसे देखकर हैरान हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नासा ने इसके कैप्शन में लिखा है- क्या आप इस हबल तस्वीर के ऊपर की तरफ ‘स्नोमैन’ देख सकते हैं? खूबसूरत स्नोमैन नेबुला लगभग 6,000 प्रकाश वर्ष दूर है। नेबुला के रूप में बटें हुए गैस के ये फैले हुए बादल आसपास के विशाल सितारों की एनर्जी से इतने चार्ज हो गए हैं कि वे खुद के प्रकाश से चमकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसा दिख रहा है नजारा
नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने इस तस्वीर के डिटेल में लिखा है- ऊपर की तरफ बाईं ओर तीन चमकीले, नीले-सफेद तारे, चमकती गैस और चमकीला लाल-भूरे, नारंगी और सफेद रंग, एक स्नोमैन की तरह नजर आ रहा है। इसका ऊपरी भाग उसका स्कार्फ जैसा लग रहा है और उसके सिर पर एक टोपी नजर आ रही है। तस्वीर के बाकी हिस्से में अंधेरा और कई चमकते सितारों हैं। एजेंसी ने इस पोस्ट को 18 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लोग ‘स्नोमैन’ को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये काफी खूबसूरत है। दूसरे ने लिखा- ये तस्वीर यूनिवर्स की खूबसूरती को जाहिर करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
नेबुला या डस्ट बादल के बारे में
नेबुला को हिंदी में निहारिका भी कहते हैं, लैटिन भाषा का एक शब्द है। इसका अर्थ है धुंध या धूलभरे बादल, जो कई गैसों के समूह से बनते हैं। नेबुला वो जगह होती है, जहां किसी नए तारे का जन्म होता है। दरअसल नेबुला में गैस और धूल गुरुत्वाकर्षण की वजह से अपने केंद्र में इकट्ठा होने लगते हैं और चमकीले बादल एक गोल पिंड का रूप ले लेते हैं। यहीं से एक तारे का जीवन चक्र शुरू हो जाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।