नरेंद्र मोदी का करिश्मा और हिंदुत्व के विचार चुनाव जीतने के लिए नाकाफीः आरएसएस
आरएसएस ने चुनावों को लेकर बीजेपी को आइना दिखाया है। साथ ही चेताया कि यदि संभले नहीं तो आगे भी दिक्कत हो सकती है। आरएसएस का मानना है कि नरेंद्र मोदी के करिश्मा और हिंदुत्व के विचार चुनाव जीतने के लिए काफी नहीं हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को नसीहत दे डाली। संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में बीजेपी से कहा गया कि है बीजेपी को आत्ममंथन की जरूरत हैष पार्टी का बिना मजबूत आधार और क्षेत्रीय लीडरशिप के चुनाव जीतना आसान नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मा और हिंदुत्व के विचार चुनाव जीतने के लिए काफी नहीं है। आगे इसमें कहा गया है कि आइडियोलॉजी और केंद्रीय नेतृत्व बीजेपी के सकारात्मक पहलू हो सकते हैं। ऑर्गेनाइजर के एडिटर प्रफुल्ल केतकर ने 23 मई के एडिटोरियल में लिखा कि पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद ये पहली बार हुआ, जब कर्नाटक चुनाव में बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में थी। ये पहली है जब संघ ने बीजेपी को चुनाव को लेकर सलाह दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑर्गेनाइजर में लिखा गया है कि बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को लाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दे को नहीं छोड़ा। कांग्रेस की जीत का सबसे बड़ा कारण यहही है। आगे कहा गया है कि कर्नाटक चुनाव में जातीय मुद्दों के जरिए वोट को जुटाने का प्रयास हुआ, लेकिन ये राज्य टेक्नोलॉजी का हब है। ऐसे में ये चिंता का विषय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 224 में 135 सीटें मिली थी। वहीं, बीजेपी 66 और जेडीएस 19 पर सिमट गई थी। इसके बाद कांग्रेस ने राज्य की कमान सिद्धारमैया को सौंपी है। चुनाव में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार 40 फीदसी कमीशन वाली है। इसका पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 19 रैलियों के साथ ही छह रोड शो किए थे। इनमें वे कांग्रेस के 50 साल के कार्यकाल के भ्रष्टाचार को गिनाते रहे, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी की सरकार पर ही ऐसे ही आरोप लगे थे। ऐसे में मोदी का जादू भी नहीं चल पाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संघ की बीजेपी को नसीहत पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने स्वीकार किया कि कर्नाटक के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को नकार दिया। वो लोग जो पीएम मोदी का महिमांडन करते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।