नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सहयोग से स्कूली छात्रों को वितरित किए ट्रेक सूट, बैठने को दी बेंच
देहरादून में समाज सेवा और गरीब छात्रों की मदद के लिए हमेशा तत्पर, सेवा कार्य में लगातार सहयोग कर रही नंदा फाउंडेशन ने आज ओएनजीसी के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में स्कूल के छात्रों के लिए ट्रेक सूट वितरित किए। साथ ही बैठने के लिए स्कूल में बेंच भी प्रदान की।

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने नंदा फाउंडेशन से बच्चो के लिए ड्रेस के साथ ही बैठने के लिए कुर्सी और रिकार्ड रखने के लिए अलमारी की मांग की गई थी। इस अवसर पर ओएनजीसी एससी एसटी एसोसियेशन के चेयरमैन जगमोहन कन्नौजिया ने बताया कि ओएनजीसी की एससी एसटी एसोसियेशन इन कार्यों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। इसके लिए किसी संस्था को ओएनजीसी में सहायता के लिए आवेदन करना होता है। इस विषय में अपने स्तर से जांच करने के बाद ही ये राशि स्वीकृत की जाती है।
इस अवसर पर ओएनजीसी एससी एसटी एसोसियेशन के सचिव रणवीर सिंह तोमर, ऑडिटर बीना सिंह, अनिल कुमार,नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस सहायता के लिए ओएनजीसी और नंदा फाउंडेशन का आभार जताया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।