नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव शुरू, मां नंदा सुनंदा के दर्शन को उमड़े भक्त, खबर खोलकर कीजिए मां के दर्शन

नंदा देवी महोत्सव में कोविड गाइडलाइन को देखते हुए इस बार सीधा प्रसारण किया जा रहा है। फेसबुक के साथ ही यूट्यूब, स्थानीय चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आयोजक संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, कमलेश ढोंडियाल व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। वहीं, नंदा देवी महोत्सव में पशुबलि पर पाबंदी के अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह शिवसेना प्रदेश महासचिव भूपाल कार्की के साथ मन्नत पूरी होने पर बकरा चढ़ाने आए एक श्रद्धालु को मंदिर गेट से ही लौटा दिया गया। मंदिर के अन्य रास्तों पर भी बकरा लाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है।
मंडप में लगातार देवी पाठ किया जा रहा है। आयोजक संस्था की ओर से कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, भुवन बिष्ट, विमल चौधरी, हिमांशु जोशी, शानू साह द्वारा श्रद्धालुओं की ओर से नारियल, प्रसाद, अक्षत फूल चढ़ाए गए। मंदिर के बाहर व अंदर भक्तों की सुविधा के लिए बेरिकेटिंग की गई है। एसएसआई कश्मीर सिंह के नेतृत्व में कर्मियों द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।