राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम घोषित
उत्तराखंड आरएसएसआइ यूनिट रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड स्टेट रोलर स्केटिंग टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।

रोलर स्केटिंग के विभिन्न विषयों जैसे स्पीड, रोलर हॉकी, इनलाइन फ्रीस्टाइल, इनलाइन हॉकी, रोलर फ्रीस्टाइल, डाउनहिल और एल्पाइन, रोलर डर्बी, स्केटबोर्डिंग, स्कूटर आदि में खिलाड़ी भाग लेंगे। समन्वयक शांतनु एवं यति गुप्ता ने बताया कि अजय वर्मा एवं चंदका पवन उत्तराखंड राज्य से पहली बार इनलाइन अल्पाइन एवं कलात्मक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयनीत खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
क्वाड बॉयज़-
5 से 7 साल- 1.नैवेद्य नेगी, 2-आरव रोतेला, सात से नौ साल-1.प्रशिध, 2-वीरज, 3-युग मांगलिक, नौ से 11 साल -1-धेर्या, 2-अनहद, 3-जतिन कटारिया, 11-14 वर्ष- 1-आदित्य, 2-दिव्याम, 3-देवशीश, 14-17 वर्ष-1.अक्षत.जोहरी, 2.गौरव-मलिक, 3.आयुष गुप्ता, 17+-1.अभय, 2.सिद्धार्थ जैन, 3-अनमोल
क्वाड गर्ल्स
पांच से सात साल 1. प्रशिता, 2-बानी रावत, सात से नौ साल सौमा, 2-वर्णिका गोस्वामी, 9 से 11 साल -1-ओनी भट, 2-नीशिता, 11 से 14 साल- 1-मीमानशा नेगी, 2-अग्रिमा भाट, 3-अपूर्वा, 14 से17 वर्ष-1. आकृति, 2. सोनाक्षी, 3. जाह्नवी खान।
इनलाइन बॉयज़
पांच से सात साल 1.प्रियांशु, 2-कार्तिक, सात से नौ साल-1.हर्शिल वासुदेव, 2-अजय, 9 से 11 साल -1-आयुष, 2-अरुश पाल, 3-कृष रावत, 4.आयुष्मान भट, 11 से 14 वर्ष, 1-विश्वाश, 2-गौरंग, 3-जय चंदा, 4- अनंत, 14 से 17 वर्ष-1.कृष्णा, 2.संश, 17+-1.राघव, 2.आबान।
इनलाइन गर्ल्स
नौ से 11 साल-आरवी रावत 2-नक्षत्र,
इनलाइन कलात्मक-17+ 1.अजय वर्मा,
इनलाइन-अल्पाइन-17+1.चंदका वेंकट पवन
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।