ऑक्सीजन के ट्रकों की सुरक्षा और समय से अस्पताल तक पहुंचाने को नैनीताल एसएसपी ने उठाए ये कदम
नैनीताल जिले में ऑक्सीजन के सिलेंडर के ट्रकों को बगैर किसी अवरोध के अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए नैनीताल जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस स्क्वार्ड की तैनाती की है।
नैनीताल जिले में ऑक्सीजन के सिलेंडर के ट्रकों को बगैर किसी अवरोध के अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए नैनीताल जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस स्क्वार्ड की तैनाती की है। ट्रक किसी जाम में न फंसे इसके लिए ग्रीन कारिडोर बनाया गया है।
वर्तमान समय में बढ़ रही वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान हल्द्वानी के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्राण रक्षक ऑक्सीजन की अत्यधिक आवश्यकता हो रही है। इस कारण प्राण रक्षक ऑक्सीजन को प्लॉट से हल्द्वानी के अस्पतालों तक लाने के लिए बनाए गए ग्रीन कोरिडोर में नैनीताल पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं।
इसके तहत ऑक्सीजन प्लांट से रवाना होने वाले ट्रकों की सुरक्षा का खास ध्यान रखने हुए पुलिस बल साथ रहेगा। जो ऑक्सीजन वाहन को बिना किसी अवरोध के यातायात को दुरूस्त करते हुये समय से अस्पताल तक पहुंचाने में विशेष योगदान देगा। एसएसपी ने ऑक्सीजन प्लांट से हल्द्वानी तक आने में रूट में पडने वाले समस्त थाना व प्रभारी चौकी प्रभारी, प्रभारी यातायात हल्द्वानी, सीपीयू हल्द्वानी को निर्देशित किया गया है कि ऑक्सीजन ट्रक के आने-जाने के समय किसी भी प्रकार से रोड बाधित नहीं होने पाए।
ऑक्सीजन वाहन को अस्पताल तक समय से पहुंचाने के लिए पूरे रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस की तरफ से ट्रैफिक पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे ऑक्सीजन वाहनों को अस्पतालों तक ले जाते समय कम से कम समय लगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।