कोरोना से नैनीताल के एसपी यातायात की गई जान, आज मिले 116 संक्रमित, दो की मौत, घट रहा टीकाकरण का ग्राफ
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित हो रहा है, लेकिन इस बीच एक बुरी खबर भी आई है। नैनीताल जिले के एसपी यातायात राजीव मोहन की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, आज उत्तराखंड में 116 नए संक्रमित मिले। 251 लोग स्वस्थ हुए और दो की मौत हुई। वहीं, आज 1882 लोगों को कोरोना के टीके लगे। प्रदेश में अब तक कुल 6119 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 95039 हो गई है। इनमें से 90133 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 1619 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1992 हैं। आज भी सर्वाधिक देहरादून जिले में 55 संक्रमित मिले। वहीं, आज डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में 52 वर्षीय पुरुष, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 53 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई। वहीं, उत्तराखंड में टीकाकरण का ग्राफ घटता जा रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
कोरोना संक्रमित नैनीताल के एसपी यातायात राजीव मोहन का दिल्ली में प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना पाजिटिव होने के बाद उन्हें पिछले महीने 27 दिसंबर को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
एसटीएच में आराम न होने के बाद 3 जनवरी को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर बीच में उन्हें थोड़ा आराम मिला था। पर बाद में हालात बिगड़ती चली गई। वह वंटिलेटर पर थे। आज 19 जनवरी को दोपहर को उनकी मौत हो गई। डाक्टरों के अनुसार उन्हें डायबिटीज व निमोनिया की शिकायत भी थी। एक होनहार और कर्मठ अफसर की मौत से शहर का हर वर्ग दुखी है।
उत्तराखंड में घट रहा टीकारण का ग्राफ
उत्तराखंड में टीकाकरण का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 1882 स्वास्थ्य कॢमयों को टीका लगाया गया। एक दिन पहले यानी सोमवार को यह संख्या 1961 थी। वहीं, पहले दिन शनिवार को 2276 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। टीकाकरण का पहला दिन जिस कदर उत्साह से भरा रहा, वहीं, अब ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी अब टीका लगाने ही नहीं पहुंच रहे। इस कारण स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। अधिकारी इसके पीछे पोर्टल की दिक्कत और कई तकनीकी समस्याएं गिना रहे हैं। चुनौती इस बात की है कि खुद स्वास्थ्य कर्मी ही टीके से परहेज कर रहे हैं, तो विभाग आम आदमी को कैसे टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।