चोरी की बाइक के साथ नैनीताल पुलिस ने नाबालिग सहित दो को पकड़ा

नैनीताल पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है। बाइक चोरी की घटना 12 फरवरी की थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली। पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी में एक मोहम्मद कासिम पुत्र नवीजान निवासी मौहल्ला काशीपुर थाना स्वार जिला रामपुर ने बाइक चोरी की सूचना दी थी। बताया कि घुनी नम्बर एक कटघरिया से कोई उनकी मोटर साइकिल चुरा ले गया है। पुलिस के मुताबिक बावन-डाट फतेहपुर पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो को पकड़ा। इनमें निवासी सिरसा रसुलपुर थाना दातागंज बदायूं, हाल निवासी तल्ला हिम्मतपुर और एक सातवीं कक्षा का नाबालिग छात्र निवासी गांव तिलोजपुर थाना मानपुर जनपद चम्पारण, हाल निवासी गैस गोदाम रोड हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बाइक की नंबर प्लेट मोड़ रखी थी। इस पर शक हुआ तो चेकिंग के दौरान उन्हें रुकने का इशारा किया गया। इस पर वे भागने लगे। उन्हें पकड़ लिया गया।





