नैनीताल पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ी, चरस, शराब और स्मैक के साथ पांच गिरफ्तार
नैनीताल पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान स्मैक, चरस और शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान स्मैक, चरस और शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रीति प्रदर्शिनी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है।
भवाली थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी खान बैंड तिराहा रामगढ़ पर वाहन चेकिंग के दौरान प्रीतम सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम दाड़िम पोस्ट नथुआखान थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के कब्जे से 700 ग्राम चरस तथा जीवन सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी ग्राम दाड़िम पोस्ट नथुआ खान थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के कब्जे से 600 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बनभूलपुरा पुलिस ने इन्द्रानगर बड़ी रोड बाबू वाली गली से फईम पुत्र सलीम निवासी सिरौलीकला थाना पुलभट्टा ऊधम सिह नगर हाल पता गौसिया मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा को 7.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, कालाढूगी पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी ग्राम झलुवाझाला दैवलचैड थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल के एक बैग से 2.70 ग्राम स्मैक के साथ ही स्मैक बेचकर कमाए गए 5055 रुपये बरामद किए। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक फायलपेपर का बंडल भी बरामद किया गया। उसे नैनीताल रोड पर लाल मिट्टी के पास से गिरफ्तार किया ग या। पुलिस के मुताबिक उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
दो पेटी देशी शराब के एक एक दबोचा
भवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कवारब डाट पर नवीन चंद्र पुत्र धर्म राम निवासी ग्राम पोस्ट पूडा थाना भवाली जनपद नैनीताल के कब्जे से 02 पेटी देशी शराब बरामद की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।