आटो में सवारी की जगह रखी थी शराब, नैनीताल पुलिस ने पकड़ा
नैनीताल जिले में पुलिस ने शराब के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। शराब तस्कर भी तस्करी के नए नए तरीके अपना रहे हैं। एक आटो चालक को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह सवारियों के स्थान पर शराब लेकर जा रहा है। चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया।
काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजू गुप्ता निवासी धान मिल निकट कृष्णा मार्ट थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को दो पेटी देशी शराब के साथ पकड़ा। वह टैंपो में शराब रखकर ले जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया गया कि वह हल्द्वानी से सस्ते दामों में शराब खरीद कर लाता है और गौलापार गांव में ऊंचे दाम में बेचता है।
इसी थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान मनीष पुत्र गंगाराम निवासी रामलाल कॉलोनी थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को देशी शराब के 54 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गाय है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।