बाइक सवार से मारपीट कर बाइक और नगदी लूट का नैनीताल पुलिस ने किया पर्दाफाश, बाइक बरामद, ऐसे आए पकड़ में आरोपी
नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में बाइक सवार से मारपीट करके बाइक और नगदी की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूट की बाइक के साथ ही कुछ नगदी भी बरामद की गई।

नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में बाइक सवार से मारपीट करके बाइक और नगदी की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूट की बाइक के साथ ही कुछ नगदी भी बरामद की गई। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस संबंध में पत्रकार वार्ता कर लूट की घटना का पर्दाफाश किया।
घटना 19 मार्च की है। 22 मार्च को कोतवाली लालकुआं पर प्रकाश चन्द जोशी पुत्र लक्ष्मीदत्त जोशी निवासी हल्दूचौड जग्गी ने कोतवाली लालकुआं में आकर लूट की सूचना दी थी। बताया कि 19 मार्च की रात करीब सवा दस बजे वह सुभाषनगर बैरियर से थोड़ा आगे वर्मा कालोनी को जा रहे थे। कालोनी के कच्चे रास्ते पर रेलवे लाईन के पास तीन चार लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की। जेब से 2000 रुपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही बाइक लूट ली।
इस मामले में गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो एवं विभिन्न सड़कों पर लगे करीब 160 सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग चेक की। घटना के बाद आरोपी किच्छा की तरफ जाना जाते नजर आए। इनकी पहचान होने पर आकाश दीप पुत्र स्व0 मलकीत सिंह निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर, गुरविन्दर सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर और रोहित कुमार पुत्र रूप लाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर को आज किच्छा से गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे लूटी गई बजाज डिस्कवर, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही 270 रुपये बरामद कर लिए गए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।