नैनीताल पुलिस ने एक किलो चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब के साथ एक पकड़ा, रेस्टोरेंट स्वामी को भी धरा
नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सघन चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम मोहना गांव, पट्टी पतलिया, तहसील धारी जनपद नैनीताल निवासी को चरस के साथ गिरफ्तरा किया गया। उसके पास से एक किलो चरस बरामद की गई।
वनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक को अंग्रेजी शराब के 54 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नवीन कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल के रूप में हुई। उसे चेकिंग के दौरान रेलवे क्रासिंग गोलचा कंपाउंड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक वह पूर्व में भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है।
उधर मुखानी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बसानी रोड़ स्थित आर्या-फुड़ रेस्टोरेंट्स के स्वामी, निवासी ग्राम बसानी थाना मुखानी को रेस्टोरेंट में शराब परोसने और पिलाने के अपराध में गिरफ्तार किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।