अवैध शराब के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने चलाया अभियान, पांच लोगों को किया गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभिन्न स्थानों से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, चार तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल हुए। ये मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं।
रामनगर थाना क्षेत्र में पिरूमदारा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान टयूबैल के पास कदला क्षेत्र में एक व्यक्ति निवासी कदला को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
चार गिरफ्तार, चार फरार, तीन बाइक जब्त
लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान निवासी नजीबाबाद धोरा डॉम थाना किच्छा उधम सिंह नगर निवासी दो व्यक्तियों को 480 पाउस अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान चार व्यक्ति पुलिस को देख फरार हो गए। पुलिस ने तीन बाइक भी मौके से जब्त की हैं।
उधर काठगोदाम पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी रामपुर चकलुवा थाना काठगोदाम नैनीताल को बागजाला रोड गौलापार से 52 पव्वे देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, रामनगर पुलिस ने नेपाली बस्ती सावलदे पूर्वी थाना रामनगर निवासी एक युवक को कच्ची शराब के 51 पाउच के साथ गिरफ्तार किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।