नैनीताल पुलिस ने चरस, स्मैक और शराब के साथ महिला सहित पांच तस्कर किए गिरफ्तार
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चरस, स्मैक और शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मुखानी पुलिस ने महिला सहित दो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1.44 किलोग्राम चरस बरामद की।
नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशन में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान कालाढूंगी रोड़ लामाचौड़ चौक के पास दोपहिया वाहन चेकिंग के दौरान चन्द्र किरन पत्नी पुरन चन्द्र निवासी नाथुपुर पाडली लामाचौड़ थाना मुखानी व धर्मेन्द्र सागर पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी नाथुपुर पाडली थाना के कब्जे से 1.44 किलोग्राम चरस बरामद हुई। साथ ही उनसे चरस बेचकर कमाए गए 15000 रुपये भी बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त चरस चंपावत जनपद के पाटी क्षेत्र से लाए थे। इसे स्थानीय नशा करने वाले लोगों को महंगे दाम में बेच रहे थे।
स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
नैनीताल में थाना मल्लीताल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए हिमालय दर्शन टाकी बैड के पास से मौ जफर हुसैन पुत्र हुसैन बख्शी निवासी सैनिक स्कूल के पास मल्लीताल को 4.09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तरा किया। वह मूल रूप से इंटर कोलेज के पास दड़याल थाना डाटारामपुर उत्तर प्रदेश निवासी है। उससे स्मैक बेचकर कमाए गए 1500 रुपये भी बरामद किए गए।
शराब के साथ दो बंदी
रामनगर कोतवाली पुलिस ने करण सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी धर्मपुर टांडा रामनगर के कब्जे से 23 पाउच कच्ची बरामद की। उधर लालकुआं पुलिस ने पुराना बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल निवासी एक व्यक्ति को 70 पाउच लगभग 28 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तरा किया। उक्त शराब वह स्कूटर से ले जा रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।