नैनीताल और देहरादून पुलिस ने पकड़े चार सटोरिए, चार को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

देहरादून और नैनीताल पुलिस ने सट्टा और जुआ के खिलाफ अभियान चलाया। दून में एक सटोरिए को पकड़ा गया। वहीं, नैनीताल में तीन सटोरियों के साथ ही जुआ खेलने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार किए गए।
देहरादून नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगवाने के आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 2360 रुपये बरामद किए। आरोपी की पहचान इंद्र कुमार उर्फ इशू पुत्र स्व. कैलाश निवासी- 27 इंद्रेश नगर, कांवली रोड के रूप में की गई।
चार जुआरी पकड़े
नैनीताल जिले में रामपुर पुलिस ने संजीवनी अस्पताल की तरफ एमपी फील्ड की टूटी दिवार के पास से जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें महबूब पुत्र छिद्दन निवासी खताड़ी थाना रामनगर, जिला नैनीताल, जावेद पुत्र मो. सकुर निवासी खताड़ी थाना रामनगर, जरीफ पुत्र रहीश निवासी रेलवे कॉलोनी थाना रामनगर हैं। इनके कब्जे से 15210 रुपये जुए की रकम, ताश की गड्डी बरामद की गई।
दो सट्टा किंग सहित तीन पकड़े
रामनगर पुलिस ने ही सीढ़ी गेट बम्बाघेर रामनगर से दो सट्टा किंग के समेत तीन को गिरफ्तार किया। इनके सट्टे की 14730 रकम बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में बिष्णु अग्रवालप पुत्र स्व. मंगू लाल निवासी बम्बाघेर कुटिया के बगल में थाना रामनगर नैनीताल, मो. रवि पुत्र मो रफी निवासी बम्बाघेर थाना रामनगर नैनीताल, वसीम खान पुत्र रईश अहमद उर्फ पुन्ना निवासी बम्बाघेर पुरानी आबकारी थाना रामनगर हैं। पुलिस के मुताबिक विष्णु अग्रवाल के खिलाफ पहले से सट्टा और जुआ में दस, वसीम खान के खिलाफ 24 मुकदमें पंजीकृत हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।