मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष बने नागेंद्र तिवाड़ी, हिमांशु रावत चुने गए सचिव

मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखंड उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण जनपद देहरादून के चुनाव में नागेंद्र तिवाड़ी को जिला अध्यक्ष एवं हिमांशु रावत को जिला मंत्री चुना गया। संगठन की जनपद शाखा देहरादून का द्विवार्षिक अधिवेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एशोसियेशन उद्यान के प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द बिजल्वाण, तकनीकी कर्मचारी संघ (उद्यान) के जिला मंत्री यशपाल असवाल, उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय सलाहकार ललित मोहन सिहं रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया। इसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर नागेंद्र तिवाड़ी को जिला अध्यक्ष, राकेश त्रिपाठी को जिला सचिव, हिमांशु रावत को जिला मंत्री, दिनेश तोमर को कोषाध्यक्ष, अदिति बिष्ट को संप्रेक्षक चुना गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद की कि वे संगठन के लिए बेहतर कार्य करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं को समय समय पर उठाते रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।