नाबार्ड की टीम ने किया समर्पित सेवा संस्थान के प्रोजेक्ट का निरीक्षण
टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र में नाबार्ड की टीम ने समर्पित सेवा संस्थान के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान ने अपनी गतिविधियों से संबंधी डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया। साथ ही जानकारी दी कि किस तरह से क्षेत्र में बरसाती नदी व नाले से बाढ़ सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महा प्रबंधक वीके बिष्ट, डीजीएम एएन शुक्ला ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।समर्पित सेवा संस्थान की संस्थापक कमला जैसवाल ने संस्था की गतिविधियों से नाबार्ड के अधिकारियों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में पाली के प्रधान ललित के साथ ही अन्य गांवों के प्रधान उपस्थित थे। साथ ही जलागम समिति की सचिव ऊषा सजवान, उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद कोठरी किशोर सिंह, सुदक्ष डिमरी सहित करीब 150 लोग उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।