नैक टीम ने राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में किया निरीक्षण, छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड की संस्कृति से कराया रूबरू
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये उत्तराखंड की संस्कृति से भी टीम सदस्यों का परिचय कराया। टीम में चेयरपर्सन प्रो. (डॉ) महेंद्र प्रसाद पांडेय, कोऑर्डिनेटर मेंबर डॉ. हितेश रवैया, सदस्य डॉ. पंडियाराजा दुरायीसामी शामिल रहे। इस अवसर पर निदेशालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. पीदबहि राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार उपस्थित रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाविद्यालय प्राचार्य व महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति संयोजक डॉ. विनय देवलाल ने टीम का स्वागत पौधा देकर किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने महाविद्यालय की समीक्षात्मक प्रस्तुति पियर टीम के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय की पांच वर्षो की प्रगति आख्या राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) टीम के समक्ष प्रस्तुत की। प्रस्तुतिकरण के पश्चात नैक टीम ने शुक्रवार से दो दिवसीय निरीक्षण कार्य शुरू कर शनिवार को पूरा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) संयोजक व सदस्यों ने महाविद्यालय प्रशासन के साथ शनिवार की शाम को एक्जिट मीटिंग भी की। इसमें उन्होंने अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए महाविद्यालय में विभिन्न अभिनव कार्यों व गतिविधियों की सराहना की। इसके साथ ही महाविद्यालय में स्वच्छता व साफ सफाई, छात्र अनुशासन व समस्त विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म में उपस्थिति की प्रशंसा की। साथ ही कुछ व्यवस्थाओं को सुधारने की जरूरत भी बताई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।