एसजीआरआर कॉलेज में नैक की टीम ने किया निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समा
देहरादून स्थित श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज में नैक की टीम ने अपने दो दिवसीय निरीक्षण दौरे की शुरुआत की। टीम का नेतृत्व माधवदेव विश्वविद्यालय लखीमपुर, असम के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) दिबाकर चन्द्र डेका कर रहे हैं।

टीम का स्वागत एसडीआरआर के प्राचार्य प्रो वी ए बौड़ाई ने किया। आज टीम ने कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा छात्र संघ, भूतपूर्व छात्र संगठन, शिक्षक अभिवावक संघ, शिक्षक संघ और कर्मचारी परिषद के सदस्यों से अलग अलग बैठक की। कल को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली जायेगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया इसके लिए नैक टीम ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।