आग के भेंट चढ़ा मसूरी में फेमस बुडन फ्लोर स्केटिंग रिंक वाला होटल, सब कुछ स्वाहा
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2023/09/fire.png)
मसूरी स्थित होटल द रिंक में आग लगने से सब कुछ तबाह हो चुका है। किसी जमाने में द रिंक एशिया का सबसे बड़ा वुडन फ्लोर का स्केटिंग रिंक के नाम से भी फेमस था। आज रविवार तड़के करीब चार बजे इस होटल में आग लग गई। इस दौरान होटल का मालिक कमरे में सो रहा था। जैसे ही आग लगने का आभास हुआ वह खिड़की तोड़ कर बाहर निकला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी में कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी रही। बताया जा रहा है कि होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए कमरे खाली थे। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी सहयोग लिया। बताया जा रहा है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंदर से सभी कर्मचारी सही सलामत निकल गए थे। आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। उत्तराखंड फायर सर्विस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आग नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। वर्तमान में यहां पर 30 कमरों का होटल संचालित हो रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटों को देखा। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। होटल के नीचे सड़क पर खड़े दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए और जलकर कबाड़ में बदल गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।