बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के साथ ही यूपीएससी परीक्षा में 521वीं रैंक हासिल करने वाले विभाकर को मसूरी रोटरी क्लब ने किया सम्मानित
यूपीएससी परीक्षा में 521वीं रैंक हासिल करने वाले विभाकर पाल के साथ ही उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की योग्यता सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को मसूरी मसूरी रोटरी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर शहर की समाज सेविका मुख्य अतिथि हर्षदा वोरा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि एवं यूपीएससी परीक्षा में 521 रैंक हासिल करने वाले विभाकर पाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र कर्णवाल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर शहर के टॉपर्स छात्रों में सनातन धर्म इंटर कॉलेज की तान्या सिंह का चयन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर मसूरी रोटरी क्लब ने अखिल भारतीय यूपीएससी परीक्षाओं में 521 वीं रैंक हासिल करने वाले मसूरी निवासी विभाकर पाल को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र कर्णवाल ने बताया कि सभी सम्मानित प्रतिभावान छात्रों को मसूरी क्लब द्वारा ग्यारह- ग्यारह हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया। छात्रा नेहा को लैपटॉप व रोटरी श्रेयस अवार्ड की विजेता साक्षी असवाल को इक्कीस हजार रुपये का चेक दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने जानकारी देते हुए कहा कि क्लब की ओर से शिशु मंदिर स्कूल को पचास साधारण कुर्सियों के साथ ही दस स्पेशल कुर्सियां भेंट की गई हैं। सामाजिक दायित्व निर्वहन के अंतर्गत पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब डी के जैन प्रिवेंटिव मेडिकल एड के अध्यक्ष ने हाल ही में आयोजित नीरज गुप्ता मेमोरियल आई चेकअप कैंप में बारे में जानकारी देते हुए 26 चश्मे भेंट किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मान समारोह में मसूरी रोटरी क्लब के सचिव दीपक फिरोज अली, आलोक मेहरोत्रा, सुरेश अग्रवाल, मनमोहन कर्णवाल, कुलदीप माथुर, अर्जुन कैंतुरा, रतन संजय जैन, रतन नूपुर, एच पी वोरा, रश्मि कर्णवाल, सारिका, साधना साहनी, जया कर्णवाल, मधु जायसवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल, बुरांसखंडा इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता कमलेश्वर प्रसाद भट्ट सहित उपस्थित अभिभावकों ने छात्रों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।