दिल्ली में श्रद्धा की तरह हत्याकांड, पत्नी और बेटे ने की शख़्स की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्रीज में रखे, लगा रहे थे ठिकाने

इस हत्यकांड के पीछे अवैध संबंध का भी शक जताया जा रहा है और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी मां-बटे पूनम और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए। फिर इन टुकड़ों को फ्रीज में रख दिया। इसके बाद इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह पर फेंक दिए थे।
एक के बाद एक करके रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाको में फेंका जा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बदबू से हुआ घटना का खुलासा
दरअसल, मां-बेटे फ्रिज में रखे शव के टुकड़े को रात में पास के ही रामलीला ग्राउंड में फेंक देते थे। जब वहां बदबू फैलने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बाद में वहां शव के टुकड़े बरामद हुए। पुलिस ने इसके बाद आसपास के थाने में मिसिंग लोगों की शिकायत जांचने लगी और तहकीकात आगे बढ़ने पर ये खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि परिवार को अंजन के दूसरे महिलाओं से भी संबंध का शक था।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।