दिल्ली में श्रद्धा की तरह हत्याकांड, पत्नी और बेटे ने की शख़्स की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्रीज में रखे, लगा रहे थे ठिकाने
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर केस सामने आया है। यहां मां-बेटे ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। दोनों हत्यारों ने शख्स की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर उसे फ्रीज में रख दिया था। खबरों के मुताबिक, नशे की गोली खिलाकर दोनों ने हत्या कर दी। मृतक का नाम अंजन दास है। सूत्रों के मुताबिक शख्स की हत्या पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस हत्यकांड के पीछे अवैध संबंध का भी शक जताया जा रहा है और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी मां-बटे पूनम और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए। फिर इन टुकड़ों को फ्रीज में रख दिया। इसके बाद इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह पर फेंक दिए थे।
एक के बाद एक करके रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाको में फेंका जा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बदबू से हुआ घटना का खुलासा
दरअसल, मां-बेटे फ्रिज में रखे शव के टुकड़े को रात में पास के ही रामलीला ग्राउंड में फेंक देते थे। जब वहां बदबू फैलने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बाद में वहां शव के टुकड़े बरामद हुए। पुलिस ने इसके बाद आसपास के थाने में मिसिंग लोगों की शिकायत जांचने लगी और तहकीकात आगे बढ़ने पर ये खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि परिवार को अंजन के दूसरे महिलाओं से भी संबंध का शक था।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



