नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने पांच दिन से दिल्ली में डेरा डाले है मुंबई पुलिस, नहीं मिल रही लोकेशन
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में निलंबित की गईं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस दिल्ली में डेरा डाले हुए है।

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी का देश-दुनिया के कई हिस्सों में विरोध होने के बाद भाजपा ने पांच जून को नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। पैगंबर मोहम्मद विवाद के बीच दिल्ली पुलिस भी सख्त कदम उठाते हुए कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे हैं और विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ताओं, एक सांसद, एक पत्रकार, सोशल मीडिया यूजर्स और धार्मिक संगठनों के सदस्यों के नाम पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा भाजपा की मीडिया इकाई के निष्कासित प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, नुपुर शर्मा, यति नरसिंहानंद के नाम भी इन लोगों में शामिल हैं।
भीमसेना के चीफ को किया गिरफ्तार
भीमसेना के चीफ नवाब सतपाल तंवर को सोशल मीडिया पर बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा को धमकाना भारी पड़ गया है। फेसबुक वीडियो में तंवर ने नूपुर की जबान काटने पर 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की इस महिला नेता के खिलाफ अपमानजनक बातें भी कही थीं। इसे लेकर बीजेपी की यूथ विंग की अध्यक्ष सर्वप्रिया त्यागी ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। बीजेपी यूथ विंग की अध्यक्ष सर्वप्रिया त्यागी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भीम सेना चीफ को उनके घर से गिरफ्तार किया।